तो मैं आपको बता दूं कि IQOO कंपनी अपना नया फोन लांच करने जा रही है जिसका नाम है IQOO Neo 5 यह फोन हमें टचस्क्रीन के रूप में मिलने वाला है अगर हम बात करें इस फोन के प्रोसेसर की तो इसमें हमें Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर मिलता है इसके साथ ही इस फोन में हमें 8GB Ram भी मिलती है अगर हम बात करें इस फोन की तो यह फोन हमें Android V11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलता है जो कि दोस्तों एक लेटेस्ट वर्जन है इसके साथ ही इस फोन में हमें 4400 Mah की एक बड़ी बैटरी भी मिलती है तो बात आती है,
Highlights of IQOO Neo 5
- 48MP के कैमरा के साथ आता है ये फ़ोन
- 30 मिनट मे होगा फुल चार्ज
- Qualcomm स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ आता है
- क्या होगी इसकी कीमत ओर कब होगा लांच,जानिए
तो IQOO Neo 5 फोन में कैमरे की तो मैं आपको बता दूं कि इस फोन में हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है इसमें इसमें हमें 48MP+13MP+2MP का रीयर कैमरा मिलता है, इसके साथ ही अगर हम बात करते हैं फ्रंट कैमरे की तो इसमें हमें 16MP मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है,
ये हमे Android V11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलता है इसके साथ ही इसमें हमें 8GB राम 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाती है इस फोन में नैनो टाइप सिम यूज किए जाते हैं अब हम बात करें,
अगर इसके नेटवर्क एंड कनेक्टिविटी की तो दोस्तों यह 5G को सपोर्ट करता है इसके साथ ही अब 4G 3G 2G को भी सपोर्ट करता है अगर हम बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें हमें वाईफाई,यूएसबी ब्लूटूथ,हॉटस्पॉट जैसे और भी बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं,
Key Specs of IQOO Neo 5
- इस फोन में हमें Qualcomm snapdragon 870G देखने को मिलता है
- इसके साथ ही इस फोन में हमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाती है
- इस फोन में 4400Mah की बैटरी यूज की गई है
- इस फोन में हमें ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है 48MP+13MP+2MP का रीयर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है
- ये फोन Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलता है
- इस फोन में हमें 6.62 इंच की एक बड़ी स्क्रीन देखने को मिलती है
Full specifications of IQOO Neo 5
Display of IQOO Neo 5
तो बात आती है IQOO Neo 5 फोन की डिस्प्ले की तो मैं आपको बता दूं कि इस फोन में हमें Amoled HDR 10+ की 6.62 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है जिसका स्क्रीन रेगुलेशन 1080×2400 pixels तक है अगर हम बात करें इस फोन के Pixels density की तो इसका पिक्सल डेंसिटी 398 pixels पर इंच है और इसके साथ ही इस फोन का Screen to body % 84.92 % है,
Camera of IQOO Neo 5
अब बात आती है IQOO Neo 5 फोन के कैमरे की इसमे हमें Triple कैमरा देखने को मिलता है इस फोन में हमें 48MP+13MP+2MP रीयर कैमरा मिलता है अगर हम बात करें फ्रंट कैमरे की तो इसमें हमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया अगर हम बात करें कैमरा फीचर्स के बारे में तो इसमें हमें Auto flash, Auto focus, face detection, Touch to focus जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं,
Battery of IQOO Neo 5
अब बताती हो तो IQOO Neo 5 फोन की बैटरी की तो मैं आपको बता दूं कि इस फोन में हमें 4400Mah की एक बड़ी बैटरी दी गई है इसके साथ ही इसमें हमें 66W वाट का फास्ट चार्जिंग दिया गया है दोस्तों यह कंपनी दावा करती है कि यह फोन को 100℅ चार्ज सिर्फ मात्र 30 मिनट में कर सकते या नहीं तो आधे घंटे के अंदर आपका मोबाइल पूरा चार्ज हो सकता है,
Storage of IQOO Neo 5
अगर हम बात करें IQOO Neo 5 फोन के स्टोरेज की तो इस फोन में हमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है,इसमे हमे माइक्रोएसडीकार्ड की जगह नही मिलती है,
Processor & Software of IQOO Neo 5
अगर हम बात करें IQOO Neo 5 फोन के Processor and Software की तो इस फोन में हमें Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट उपयोग किया गया इसके साथ ही इस फोन में हमें (3.2GHz,Single core, Kryo 585 + 2.42 GHz, Tri core,Kryo 585 +1.8GHz,Quad core, Kryo 585) प्रोसेसर है इसके साथ ही या फोन Android V11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलता है जो कि एक लेटेस्ट वर्जन है,
Network and connectivity of IQOO Neo 5
अगर हम बात करें IQOO Neo 5 नेटवर्क एंड कनेक्टिविटी की तो यह 5G सपोर्ट करता है इसके साथ या 4G 3G 2G को भी सपोर्ट करता है इसके अलावा इस फोन में हमें ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट यूएसपी जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं इस फोन में यूएसबी टाइप सी का यूज़ किया गया है,
Sensor of IQOO Neo 5
IQOO Neo 5 फ़ोन में हमे fingerprint sensor मिलता है जो कि हमे फ़ोन के on screen पर मिलती है,इसके साथ ही इसमे हमे Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope जैसे सेंसर मिलते है,
Price of IQOO Neo 5
तो अब बात आती है दोस्तों आखिर IQOO Neo 5 फोन की कीमत क्या होने वाली है तो मैं आपको बता दूं कि भारत में इसकी कीमत लगभग ₹27,890 बताई जा रही है और यह फोन अगस्त महीने में शायद लांच हो सकता है, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करिएगा अगर अगर आपको IQOO Neo 5 फोन से रिलेटेड या और कोई भी फोन के बारे में जानना हो तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं,