तो एक बार फिर से Redmi अपना नया मोबाइल मार्केट में लेकर आ चुकी है जिसका नाम है Redmi 10 Prime. Redmi Note 9 prime के सफलता के बाद Redmi ने अपने 10 सीरीज में Redmi 10 Prime लॉन्च करने जा रही है दोस्तों हम आपको बता दें कि ज्यादातर लोग Redmi का फोन इसलिए लेते हैं क्योंकि उनको बड़ी बैटरी चाहिए, और redmi की कंपनी अपने फोन में प्रोवाइड करती है,
Highlights of Redmi 10 Prime.
- जानिए कब होगा ये फ़ोन लांच और क्या होगी कीमत
- 5000Mah की बैटरी के साथ मिलेगा ये मोबाइल
- इस फ़ोन में हमे 50MP का रियर कैमरा मिलेगा
- Redmi 9 prime के मुकाबले क्या क्या नए फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे जानिए
दोस्तों अगर हम बात करें (Redmi 10 Prime) फोन के बारे में तो इस फोन में हमें 6.5 inch की full HD + डिस्प्ले दी जाती है Redmi 10 Prime का screen resolution 1080×2400 Pixels तक है इस फोन में हमें MediaTek Helio G88 चिपसेट का उपयोग किया गया इसके साथ ही अगर हम बात करें इस फोन के Ram और Storage की तो इस फोन में हमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जाती है इसके साथ ही Redmi 10 Prime फोन में मेमोरी कार्ड की भी जगह दी जाती है जिसका उपयोग करके हम अपनी स्टोरेज को 512gb तक बढ़ा सकते हैं और बहुत सारा डाटा स्टोर कर सकते हैं
अब बात आती है तो Redmi 10 Prime के कैमरे इसमें हमें चार कैमरे देखने को मिलते हैं 50MP+8MP+2MP+2MP Rear कैमरा दिया जाता है इसमे हमे 5000Mah की बैटरी दी जाती है जिस को चार्ज करने के लिए 18W का fast charging दिया जाता है यूएसबी टाइप सी करता है इसके साथ ही इस फोन में fingerprint sensor और Face unlock दोनों दिए गए हैं,
Key spaces of Redmi 10 Prime
- Redmi में हमें Media Tek Helio G88 chipset मिलता है
- इस फोन में हमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जाती है
- इस फोन में 5000Mah की बड़ी बैटरी मिलती है
- इसके साथ ही इस फोन में में 4 कैमरा देखने को मिलते हैं,50MP+8MP+2MP+2MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है
- इसमें हमें 6.5 इंच की full HD + डिस्पले दी जाती है
- यह फोन हमें Android V11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलता है
Full specifications of Redmi 10 Prime
Display of Redmi 10 Prime
तो बात आती है फोन की डिस्प्ले की तो इस फोन में हमें 6.5 इंच की full HD+ डिस्पले मिलती है, इसका screen resolution 1080×2400 Pixels तक है Redmi 10 Prime फोन दोस्तों अक्टूबर के महीने में लांच हो सकता है इसके साथ ही इसकी Pixlels density 405 पिक्सेल पर इंच मिलती है,
Camera of Redmi 10 Prime
अब बात आती है,फोन के camera की तो मैं आपको बता दूं कि फोन में हमें 4 कैमरे देखने में मिलते हैं इसमे हमे 50MP+8MP+2M0+2MP का रियर कैमरा मिलता है,इसी के साथ अगर हम बात करें फ्रंट कैमरे की तो इसमें हमें 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है और अगर हम कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें Auto flash, Auto focus, face detection, touch to focus जैसे फ़ीचर्स मिलते हैं,
Battery of Redmi 10 Prime
अब बात करते है फोन के बैटरी की तो इसमे हमे 5000Mah की बैटरी दी गई है इसके हमें चार्ज करने के लिए 18W वाट का Fast charging दिया गया है,
Processor and Software of Redmi 10 Prime
अगर हम बात करें फोन का Processor and software की इसमे हमे MediaTeK Helio G88 चिपसेट का यूज क्यों किया गया है उसे साथ ही इसमें हमें (2Ghz,Dual core,CortexA75+1.8GHz,Hexa core, Cortex ATT) प्रोसेसर मिलते हैं और यह फोन हमें AndroidV11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलता है जो कि एक लेटेस्ट वर्जन है,
Storage of Redmi 10 Prime
अब बात आती है फोन में में कितने GB ram और कितने GB Storage दिया जाता है तो मैं आपको बता दूं कि फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है इसके साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड की जगह दी गई है जिसका उपयोग करके हम अपनी स्टोरेज के बाद 512GB तक बढ़ा सकते हैं और बहुत सारा अपना डाटा स्टोर कर सकते हैं,
Network and connectivity of Redmi 10 Prime
अगर अब बात आती है फोन की कनेक्टिविटी की तो ये फ़ोन 4G 3G 2G को सपोर्ट करता है यह फोन 5G नहीं है दोस्तों इसके साथ ही फोन में ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट वाईफाई जीपीएस जैसे कि फ़ीचर्स मिलते हैं,
Sensors of Redmi 10 Prime
अगर हम बात करें फ़ोन के सेंसर की तो इसमे हमे फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है जो कि Power Button पर मिलता है इसके साथ ही उसमें Face unlock का फ़ीचर्स भी दिया गया है,
Price of Redmi 10 Prime
अगर हम बात करे इस फोन की कीमत भी तो Redmi 10 Prime फोन की कीमत भारत में लगभग ₹11,999 बताई जा रही है और यह फोन अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिएगा और अगर आपको फोन या और किसी फोन के बारे में कोई जानकारी जान नहीं होता मुझसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं,