Samsung Galaxy A52s 5G – Full Specifications

Samsung Galaxy A52s 5G
Samsung Galaxy A52s 5G

Highlight of Samsung Galaxy A52s 5G

  • 4500MAh की बैटरी के साथ मिलेगा हमे Samsung Galaxy A52s 5G.
  • 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है,
  • जानिए इतने फ़ीचर्स के बाद क्या हो सकती है इसकी कीमत?
  • कब हो सकता है भारत मे लांच ये,
  • 8GB Ram और 128GB internal storage के साथ मिलता है ये स्मार्टफोन,

जैसा कि आपको पता है कि Samsung की कंपनी लगातार अपने नए Smartphone लॉन्च कर रही है तो इस बार भी दोस्तों इस महीने के आखिरी तक Samsung अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम है Samsung Galaxy A52s 5G दोस्तों जहां तक उम्मीद है यह फोन अगस्त महीने के लास्ट तक लांच हो जाएगा हम आपको इस आर्टिकल में फोन की कीमत से लेकर इसमें हमें क्या-क्या नए नए फीचर्स देखने को मिलते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल मैं बताएंगे दोस्तों यह फोन हमें 4 कलर के ऑप्शन में मिलता है जिसकी जानकारी हमने आपको पहले भी दे रखी होगी तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं, [Nothing Phone 1 Price]

Samsung Galaxy A52s 5G Price

Full Specifications of Samsung Galaxy A52s

Display of Samsung Galaxy A52s 5G

तो अगर हम बात करें फोन के Display की तो दोस्तों इस फोन में हमें 6.5inch की फुल hd plus super Amoled के साथ में डिस्प्ले मिलती है अगर हम इस फोन के वजन की बात करें तो इसका वजन लगभग 189 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.4 एमएम की है अगर हम इस फोन के लुक की बात करें तो यह देखने में बहुत ज्यादा लाजवाब है इसके साथ इसका Screen resolution 1080×2400 पिक्सेल है,

Storage of Samsung Galaxy A52s 5G

अगर हम फोन की Storage की बात करें तो इस फोन में हमें 8GB Ram और 128GB internal storage दी जाती है अब इसमें हमें माइक्रो एसडी कार्ड की भी जगह दी जाती जिसका उपयोग करके हम अपनी storage को बढ़ा सकते हैं,

Samsung Galaxy A52s price

Camera of Samsung Galaxy A52s 5G

अगर हम फोन के Camera बात करें तो इस फोन में है मैं कौड रीयर कैमरा का सेटअप दिया जाता है इसके साथ ही इस फोन में हमें 64MP का (प्राइमरी कैमरा)+12MP का (अल्ट्रा वाइड लेंस) + 5MP का (मैक्रो लेंस) और 5MP का डेप्थ कैमरा मौजूद होगा अगर हम इसके Front Camera की बात करें तो इसमें हमें 32MP मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाता है और वैसे भी दोस्तों सैमसंग के कैमरे तो होते ही बढ़िया है,

Battery of Samsung Galaxy A52s 5G

अब बात आती है कि फोन की Battery कैसे होगी तो हम आपको बता दें कि इस फोन में हमें 4500 MAH  एमएच की बैटरी मिलती है और साथ में फोन की बैटरी चार्ज करने के लिए 25W वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाता है,

Samsung Galaxy A52s 5G Camera

Network & Connectivity of Samsung Galaxy A52s 5G

अब हम नेटवर्क एंड कनेक्टिविटी की बात करें स्पेसिफिकेशन के मुताबिक तो सही है फोन हमें Android V11 operating system के साथ मिलता है जो कि latest Verizon है और इसके साथ Samsung Galaxy A52s 5G में हमे Snapdragon 778 G प्रोसेसर से लैस हो सकता है

Samsung Galaxy A52s 5G यह 5G सपोर्ट करता है इसके साथ ही है 4G 3G 2G को भी सपोर्ट करता है इसके अलावा दोस्तों इस फोन में हमें ब्लूटूथ,वाईफाई,हॉटस्पॉट,यूएसबी,और भी बहुत सारे फीचर देखने को मिलते हैं,

Color of Samsung Galaxy A52s 5G

अगर हम फोन की कलर की बात करें तो जैसा कि पहले भी मैंने आपको बताया कि यह फोन हमें चार कलर मैं मैं मिलता वह कलर ब्लैक,ब्लू ग्रीन,पर्पल होगा,

Samsung Galaxy A52s 5G specifications

Price of Samsung Galaxy A52s 5G

दोस्तों अब बात आती है कि इतने सारे फीचर्स मिलने के बाद आखिर फोन की कीमत क्या होने वाली है तो दोस्तों सूत्रों के मुताबिक हम आपको बताया कि यूरोपियन मार्केट में इसकी कीमत EURO 449 है तो अगर हम भारत में इसकी कीमत की बात करें तो भारत के हिसाब से इसकी कीमत ₹39150 होने वाली है, तो दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिएगा अगर आपको Samsung Galaxy A52s 5G फोन से रिलेटेड और कोई भी जानकारी जाननी हो तो आप मुझसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं धन्यवाद

Samsung Galaxy A52s 5G Launch Date
Spread the love

Related posts

Leave a Comment