तो दोस्तों Samsung की कंपनी एक बार फिर अपने नए Smartphone की लेकर मार्केट में आ चुकी है जिसका नाम है Samsung Galaxy M52 5G दोस्तों अगर हम इस फोन के लुक की बात करें तो देखने में तो यह बहुत बढ़िया स्मार्टफोन इसके फ्रंट में हमें होल टाइप की डिस्प्ले मिलती है जिसमें हमें फ्रंट कैमरा मिलता है अगर हम इस फोन की Display की बात करें तो इसमें हमें 6.7 इंच की Full HD+ Super Amoled Display दी जाती है इसके साथ ही इसमें हमें 1080×2408 पिक्सेल Screen Resolution भी मिलता है अगर हम Protection की बात करें तो इसमें Corning Gorilla Glass 5 lyar वाली प्रोटेक्शन दी गई है,
Read More: Samsung Galaxy F54 5G Price
Highlights of Samsung Galaxy M52 5G.
- यह फोन 6GB रैम और 8GB रैम के साथ आता है
- इस फोन में हमें Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट दिया गया है
- इस फोन में हमें 64MP+12MP+5MP+2MP का रियर कैमरा मिलता है,
- इसके साथ ही इस फोन में में 7000Mah की बैटरी देखने को मिलेगी,
इसके साथ ही Samsung Galaxy M52 5G फोन Android V11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलता है जो की Latest Version है अगर हम बात करें Samsung Galaxy M52 5G फोन के camera की तो इस फोन में हमें 4 कैमरा देखने को मिलता है इसमे हमे 64MP+12MP+5MP+2MP का रियर कैमरा मिलता है और अगर हम फ्रंट कैमरा की बात करें तो मैं 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है अगर हम बात करें इसके storage की तो यह फोन में दो वेरिएंट में आता है 6GB रैम और 8GB Ram इस फोन का वजन लगभग 175 ग्राम है इसके साथ ही दोस्तों इस फोन में हमें एक 7000mah की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है,
Full Specifications of Samsung Galaxy M52 5G.
Key Specs of Samsung Galaxy M52 5G.
- इस फोन में हमें Qualcomm Snapdragon 778G का Chipset उपयोग किया गया है,
- यह फोन हमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है,
- इस फोन में हमे 7000Mah की एक बड़ी बैटरी मिलती है,
- इस फोन में हमें 4 कैमरे देखने को मिलते हैं 64MP+12MP+5MP+2MP का रियर कैमरा मिलता है और हमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है
- यह फोन Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलता है जो कि एक लेटेस्ट वर्शन है
- इस फोन में हमें 6.6inch की एक बड़ी स्क्रीन देखने को मिलता है,
Display of Samsung Galaxy M52 5G.
अगर हम बात करें Samsung Galaxy M52 5G फोन के डिस्प्ले के बारे में तो इसमें हमें 6.6 इंच की एक बड़ी स्क्रीन देखने को मिलती है इस फोन में हमें Super HD + Amoled Display दी जाती है इसके साथ ही अगर हम इस Screen resolution की बात करें तो इसमें हमें 1080 × 2408 Pixles तक का रेगुलेशन मिलता है, इसके साथ ही फोन में Pixels density हमें 400 Pixels per inch मिलती है,
Processor & Software of Samsung Galaxy M52 5G.
अब बात आती है Samsung Galaxy M52 5G फोन के प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर की तो मैं आपको बता दूं कि इस फोन में हमें Qualcomm Snapdragon 778 G चिपसेट का यूज़ किया गया है इसके साथ ही इस फोन में हमें (2.4GHz,Single core, krti 670 + 2.2 GHz, Tri core, Kryo 670 + 1.9 GHz, Quad core, Kryo 670) प्रोसेसर भी दिया जाता है अगर हम बात करें सॉफ्टवेयर की तो इस फोन में Android V11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलता है जो कि एक लेटेस्ट Version है इसके साथ ही इस फोन में हमें Adreno 642L का ग्राफिक्स मिलता है,
Storage of Samsung Galaxy M52 5G.
अगर हम बात करें Samsung Galaxy M52 5G फोन के स्टोरेज की तो इस फोन में हमें 6GB रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है इसके साथ ही इस फोन में हमें माइक्रो एसडी कार्ड लगाने की भी जगह दी गई है जिसका उपयोग करके हम अपने स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं और बहुत सारा अपना डाटा स्टोर कर सकते हैं,
Camera of Samsung Galaxy M52 5G.
तो अब बात आती है Samsung Galaxy M52 5G फ़ोन के कैमरे की तो हर फोन में एक बढ़िया कैमरा होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर फोन में कैमरा बढ़िया होगा तो लोग उसे ज्यादा पसंद करेंगे,तो दोस्तों अगर हम Samsung Galaxy M52 5G फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन में हमें 4 कैमरा मिलता है इस फोन में हमें 64MP+12MP+5MP+2MP का रियर कैमरा मिलता है इसके साथ ही अगर हम बात करें front camera की तो इसमें हमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है अगर हम बात करते हैं इस फोन के कैमरा फीचर के बारे में तो इसमें हमें Auto focus, Auto flash, face detection, Touch to focus जैसे फीचर्स दिए गए हैं,
Battery of Samsung Galaxy M52 5G.
अब बात आती है Samsung Galaxy M52 5G फोन के बैटरी की दोस्तों जैसे कि फोन में एक बढ़िया कैमरा होना जरूरी है वैसे ही लोग एक बड़ी बैटरी वाला फोन लेना पसंद करते हैं तो दोस्तों अगर हम बात करें इस फोन के बैटरी पर इस फोन में 7000 MAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलती है और इसके साथ ही से चार्ज करने के लिए हमें 25W वाट का fast charging भी दिया जाता है तो देखा जाए तो दोस्तों कैमरा और बैटरी के हिसाब से बेहतरीन मोबाइल है,
Network & Connectivity of Samsung Galaxy M52 5G.
अगर हम बात करें Samsung Galaxy M52 5G फोन के नेटवर्क एंड कनेक्टिविटी की तो फिर फोन 5G फ़ोन है इसके साथ ही है 4G 3G 2G को भी सपोर्ट करता है इस फोन में नैनो टाइप सिम यूज होता है इसके साथ ही इस फोन में हमें वाईफाई,हॉटस्पॉट,जीपीएस ब्लूटूथ और भी बहुत फ़ीचर्स देखने को मिलते हैं इस फोन में यूएसबी टाइप सी का यूज़ किया गया है,
Sensor of Samsung Galaxy M52 5G.
अब बात आती है Samsung Galaxy M52 5G फोन के सेंसर की तो मैं आपको बता दूं कि इस फोन में हमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है जो कि हमें पावर बटन पर मिलता है इसके साथ ही इसमें हमें Light sensor, Proximity sensor, Gyroscope, Accelerometer सेंसर भी दिए जाते हैं,
Price of Samsung Galaxy M52 5G.
इनके फीचर्स को पढ़ने के बाद अब आप लोग सोच रहे होंगे कि आखिर इस फोन की कीमत क्या होने वाली है तो मैं आपको बता दो कि दोस्तों Samsung Galaxy M52 5G फोन की कीमत भारत में लगभग ₹21,990 बताई जा रही है और यह फोन सितंबर में लॉन्च हो सकता है, अगर आपको क्या आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिएगा और दोस्तों अगर आपको Samsung Galaxy M52 5G फोन से रिलेटेड और कोई भी जानकारी जाननी हो तो आप मुझसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं.